एक तरफ ईमानदार लोग तो दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा
रुद्रपुर उत्तराखंड में किया चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रपुर से चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आकर वह स्वयं को धन्य महसूस करते हैं। देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का जो प्रेम है जो अपनत्व है वो जग जाहिर है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, सबसे आगे लेकर जाना है और इसके लिए केंद्र की भाजपा (BJP) सरकार कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड का जितना विकास हुआ है उतना आजादी के 65 साल में भी नहीं हुआ। आज उत्तराखंड हर तरह की कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। उत्तराखंड में भाजपा ने 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया है। यहां की पांच लाख महिलाओं को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया गया है। तीन लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत जमीन के कागज सौंपे गए हैं।
उन्होंने कहा कि इतने सारे काम तभी संभव हैं जब नियत सही होती है। कहा कि मोदी ने भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी आर्थिक ताकत का मतलब है नौकरी बढ़ेगी, गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी और इसका बहुत बड़ा लाभ मेरे उत्तराखंड को भी होगा। मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है।
पिक्चर अभी बाकी है…
उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा शासन में हुए काम बस ट्रेलर है, अभी हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक हमें थकना नहीं है। हमें उत्तराखंड को भी बहुत-बहुत आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। बीते वर्षों में यहां से पलायन रूका है वो दिन दूर नहीं जब रोजगार के लिए बाहर गए साथी वापस लौटेंगे।
देश में आग लगाना चाहती है Congress
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। कांग्रेस के शहजादे ने ऐलान किया है कि यदि लोगों ने तीसरी बार बीजेपी की सरकार चुनी तो आग लग जाएगी। 60 साल राज करने वाले सत्ता से 10 साल बाहर क्या रह गए, आग लगाने की बात करने लगे।
कांग्रेस का लोकतंत्र पर भरोसा नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है, इसलिए वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में लग गई है। कर्नाटक में कांग्रेस के एक नेता ने दक्षिण भारत को अलग करने की बात कही। देश को अलग करने वालों को अलग करने वालों की सजा मिलनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने देश को बांटने वालों को टिकट दे दिया। उत्तराखंड के लोग भूल नहीं सकते कि कांग्रेस ने स्व बिपिन रावत जी का अपमान किया।
तुष्टिकरणके दलदल में धंसी है कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में ऐसा धंस गई है कि कभी देशहित का सोच नहीं सकती। जब भाजपा सीएए के तहत मां भारती में आस्था रखने वालों को शरण देती है तो कांग्रेस इसका भी विरोध करती है इस धरती का संबंध गुरु नानक देव जी, गुरु गोविंद सिंह जी और उदासीन संत गुरु रामराय से है। कांग्रेस ने देश का ऐसा बंटवारा किया कि कई धार्मिक स्थल हमसे छिन गए कांग्रेस ने देश के सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव मानकर विकास करना बंद कर दिया था लेकिन, बीजेपी ने आखिरी गांव को प्रथम गांव माना है और वहां तेजी से विकास कर रही है।
एक तरफ ईमानदार लोग तो दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 में दो खेमे हैं। हम लोग ईमानदारी और पारदर्शिता जनता के सामने लेकर आए हैं दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है जो मोदी को गाली दे रहे हैं। हम कह रहे हैं भ्रष्टाचार हटाओ और वह कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। मोदी विपक्ष की गाली और धमकी से डरने वाला नहीं है। हर भ्रष्ट पर कार्रवाई जारी रहेगी और तीसरे टर्म की शुरुआत पर भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा ये मोदी की गारंटी है।
किसी का हक छिनने नहीं दूंगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं गरीब और मध्यम वर्ग का हक किसी को छिनने नहीं दूंगा ये मोदी की गारंटी है। मेरी आपसे प्रार्थना है कि आपको मोदी को और मजबूत करने के लिए उत्तराखंड की सारी सीटों पर भाजपा को ज्यादा से ज्यादा वोट से दिलाएं।
400 पार का नारा नए भारत के भविष्य की चाबी : CM Dhami
इस चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बुलंदी की ओर बढ़ रहा है, अपने दस वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने विकास के जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वो “न भूतों न भविष्यती” हैं। ये दस वर्ष भारतवर्ष के नवनिर्माण की सफल यात्रा है। उन्होंने कहा कि यही “मोदी जी की गारंटी” है कि आज का नया भारत पुनः “विश्व गुरू” के साथ-साथ “विश्व शक्ति” बनने के मार्ग पर आगे बढ़ चुका है। मोदी जी द्वारा जो “अबकी बार 400 पार का नारा” दिया गया है, वो नारा नहीं बल्कि “नए भारत के भविष्य की चाबी” है, और इस चाबी को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि प्रधानमंत्री जी के शब्दों में कहें तो….
“यही समय है, सही समय है,”
मैं, एक बार पुनः आदरणीय प्रधानमंत्री जी तथा दूर दूर से आये हुए आप सभी भाई-बहनों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए इन पंक्तियों के साथ अपनी बात समाप्त करता हूं.
सीएम धामी ने पढ़ी कविता…
शंखनाद रैली के दौरान सीएम धामी ने कविता पढ़ते हुए कहा कि
विकास की राह पर निकल पड़ा है देश,
मोदी जी के नेतृत्व में बढ़ चला है देश।
स्वप् हुए साकार अभी तक, अब अगले की बारी है,
प्रचंड बहुमत के साथ, फिर से जीत की तैयारी है।
विकसित होगा भारत इक दिन, यही रह गया अब शेष,
विकास की राह पर निकल पड़ा है देश ।।
विकास की राह पर निकल पड़ा है देश ।।
मेरे साथ दोनों हाथों की मुटठी बांधकर जोर से बोलिये…..
अबकी बार 400 पार…… फिर एक बार मोदी सरकार