पूर्व सैनिकों की वीरांगना और पुत्रियां बनेंगी ड्रोन दीदी

सीएम धामी ने पिता सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के तराई बीज विकास निगम मैदान में संकल्प धारिणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित “गौरव सैनिक सम्मान समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह आयोजन स्वर्गीय सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री ने वीर नारियों को सम्मानित करते हुए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं एवं पुत्रियों को ड्रोन दीदी योजना के तहत रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को निःशुल्क बद्रीधाम यात्रा कराई जाएगी।

धामी ने बताया कि परमवीर चक्र विजेताओं को ₹1.5 करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही कई स्थानों के नाम शहीदों के नाम पर रखने और गांवों में हॉटमिक्स सड़कों के निर्माण की घोषणाएं की गईं।

सीएम धामी ने अपने दिवंगत पिता के विचारों को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी उन्हें जनसेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार सैनिकों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।