पहले नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाया फिर किया दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

वादी मुकदमा राकेश (काल्पनिक नाम) निवासी विकासनगर जनपद देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक प्रार्थना पत्र अपनी नाबालिक पुत्री रुचि (काल्पनिक नाम ) को राशीद व साकीर के द्वारा अपनी गाडी में बैठाकर अश्लील विडीयो बनाना तथा जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाना व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा- 70(2)/77/351(3)BNS व धारा 5G/6 पोक्सो अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग कि विवेचना म0उ0नि0 नीमा रावत थाना विकासनगर के सुपुर्द की गयी ।
तत्काल म0उ0नि0 नीमा रावत के नेत्रत्व में टीम का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया गया उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22.09.2024 को अभियुक्त 1.राशिद पुत्र इम्तयाज निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष, 2. साकिर पुत्र नासिर निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष को पुल न0 02 विकासनगर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा0न्यायालय पेश किया गया। मा न्यायालय द्वारा अभियुक्त गण को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

नाम पता अभियुक्त
1.राशीद पुत्र इम्तयाज निवासी डांडा बस्ती डाकपत्थर विकासनगर उम्र-20 वर्ष ।
2.साकिर पुत्र नासिर निवासी जीवनगढ विकासनगर उम्र-20 वर्ष

पुलिस टीम
Lउ0नि0 नीमा रावत कोतवाली विकासनगर ।
हे0का0 रामगोपाल सैनी
कानि0 1354 चमन सिह चौहान