खुले गंगोत्री के कपाट, शुरू हुई चारधाम यात्रा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना कर चारधाम यात्रा 2025 का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने आम श्रद्धालु की तरह फल की टोकरी हाथ में लिए मंदिर में प्रवेश किया और मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।​

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आस्था, संस्कृति और अर्थव्यवस्था से गहराई से जुड़ी हुई है। सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अब तक 17.76 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। ​

गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को सुबह 10:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच विधिवत खोले गए। शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा से मां गंगा की डोली के धाम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सेना के बैंड की मधुर धुन और ढोल-दमाऊ जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।​

गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। इसके तहत यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज ही खुले हैं, जबकि केदारनाथ धाम 2 मई और बद्रीनाथ धाम 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। ​
Chardham Yatra

चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।​

गंगोत्री धाम के कपाट अब 23 अक्टूबर 2025 को दीपावली के बाद बंद होंगे।