हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति रावत ने थामा भाजपा का दामन,

हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति रावत ने थामा भाजपा का दामन,
बोलीं – प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्रभावित होकर लिया फैसला

देहरादून, 24 अगस्त। उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत जहां भाजपा को राज्य से उखाड़ फेंकने की बात कर रहे हैं, वहीं उनकी पुत्रवधु अनुकृति रावत ने खुलकर भाजपा का समर्थन किया है।

अनुकृति रावत ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से सहमत होकर भाजपा में शामिल हुई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरक सिंह रावत कांग्रेस के नेता हैं और अपने दल के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए उनके बयान कांग्रेस की राजनीति का हिस्सा हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और कांग्रेस के नेता रह चुके मनीष खंडूरी एक ही परिवार से होने के बावजूद अलग-अलग राजनीतिक दलों में हैं, उसी तरह उनके परिवार में भी विचारों में भिन्नता हो सकती है।

अनुकृति रावत ने कहा –
“एक ही परिवार में रहते हुए भी सभी के विचार समान नहीं हो सकते। मैंने भाजपा को इसलिए चुना क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और दृष्टिकोण से प्रभावित हूँ।”