देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने प्रदेश के कर्मठ व ईमानदार पुलिस उप निरीक्षकों और निरीक्षकों को थाने- चौकियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिलाने को लेकर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। पुलिस महानिदेशक ने शीघ्र ही एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर- प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करने की बात कही। नेगी ने कहा कि अधिकांश जनपदों के पुलिस कप्तानों द्वारा सिफारिस व संसाधनों (धनबल) से लैस निरीक्षकों को ही तरजीह दी जाती है, जबकि इसके विपरीत काबिल निरीक्षक पुलिस लाइन की शोभा बढ़ा रहे होते हैं। सेटिंगबाजी और संसाधनों की बदौलत पद हासिल किए गए। निरीक्षक अपने संसाधन वापस जुटाने के लिए दिन- रात जुटे रहते हैं। जिससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है और जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
ईमानदार व कर्मठ पुलिस निरीक्षकों मिले जिम्मेदारी: रघुनाथ नेगी
