धराली रेस्क्यू ऑपरेशन पर IG अरुण मोहन जोशी की अहम जानकारी

उत्तरकाशी | 7 अगस्त 2025

उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने के बाद चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के तहत आज पुलिस महानिरीक्षक, SDRF श्री अरुण मोहन जोशी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि SDRF की टीम लगातार मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। कई कठिन इलाकों में स्थानीय प्रशासन, सेना और ITBP के सहयोग से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने कहा कि SDRF की विशेष टीमों को विशेष उपकरणों के साथ तैनात किया गया है ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द खोजा जा सके।

IG जोशी ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में ड्रोन, सर्च कैमरा, लाइफ डिटेक्शन सिस्टम जैसी अत्याधुनिक तकनीकों की मदद ली जा रही है। साथ ही, रेस्क्यू डॉग स्क्वॉड को भी एक्टिव किया गया है।

उन्होंने आमजन से अपील की कि अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। राहत शिविरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं और प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि SDRF की टीमों को आगामी दिनों के संभावित मौसम बदलाव के लिए भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

👉 मुख्य बिंदु:

SDRF द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग

कठिन इलाकों में ड्रोन और लाइफ डिटेक्शन सिस्टम की मदद से खोज अभियान

प्रशासन और सुरक्षा बलों के बीच समन्वयात्मक कार्यवाही

प्रभावितों के लिए राहत शिविरों में की जा रही व्यवस्थाएं


स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और पूरे ऑपरेशन की निगरानी स्वयं IG SDRF अरुण मोहन जोशी कर रहे हैं।