विधायकों का 50 हजार में नहीं हो रहा पूरा, तो गरीब कैसे करें 1500 में गुजरा !

वृद्धावस्था विधवा पेंशन की धनराशि में इजाफा करे सरकार: रघुनाथ सिंह नेगी

डेढ़ हजार रुपए की राशि है बहुत कम

कम से कम 3000 हो पेंशन|

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विधवाओं एवं वृद्धों को पेंशन के नाम पर मात्र ₹1500 दिए जा रहे हैं तथा वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गरीब विधायक अपनी पेंशन बढ़ाने की फिक्र में ही अपना कार्यकाल पूरा कर देते हैं, लेकिन कभी इन गरीब वृद्ध एवं विधाओं की सुध नहीं लेते, जोकि बहुत ही कष्टकारी है|इन समस्त विधायकों का इनके क्षेत्र के हर चौराहे पर विरोध करना चाहिए, जिससे इनकी गैरत जाग सके |इन गरीब वृद्धों एवं विधवाओं की पेंशन कम से कम ₹3000 होनी चाहिए| नेगी ने कहा कि वर्तमान हालात में आजकल के अधिकांश दंपति अपने मां- बाप को आर्थिक सहायता करना तो दूर ,खाना खिलाने में भी बहुत बड़ा एहसान समझते हैं | इन बुजुर्गों एवं विधवाओं का स्वाभिमान बरकरार रखने हेतु इनकी पेंशन में बढ़ोतरी की जानी आवश्यक है,जिससे ये अपने बच्चों पर की दया पर निर्भर न रहें एवं स्वाभिमान से जी सकें|पत्रकार वार्ता में -दिलबाग सिंह, हाजी असद एवं प्रमोद शर्मा मौजूद थे |