#UttarakhandNews: कुआंवाला देहरादून स्थित एक निजी संस्थान में नौवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा की माँ तहरीर पर पुलिस ने स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में कोटद्वार पौड़ी जिले निवासी एक महिला ने बताया कि उन्होंने 14 वर्षीय पुत्री का दाखिला 23 अप्रैल को कुआंवाला स्थित एक निजी संस्थान में कराया था। 21 मई की रात करीब पौने दस बजे उनकी बेटी का उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया, वह बहुत घबराई हुई थी।
फोन पर उसने कहा कि मुझे यहां से ले जाओ मुझे यहां पर खतरा है नहीं तो मैं छत से कूद जाऊंगी। उसके बाद उन्होंने पुलिस विभाग के आपातकालीन नंबर 112 पर इस संबंध में सूचना दी। इसके बाद डोईवाला कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रा से पूछताछ की।
छात्रा ने बताया कि उसे पढ़ाई से संबंधित इंटरनेट से कुछ जानकारी चाहिए थी तो संस्थान के निदेशक / प्रबंधक रिटायर्ड ने उसे मोबाइल दिया। मोबाइल में बैटरी कम थी, इस पर ललित सिंह ने कहा कि वह उसके आवास पर आकर मोबाइल चार्ज कर वहीं अपनी पढ़ाई कर सकती है। आवास संस्थान परिसर में ही है। आरोप है कि जब वह वहां मोबाइल चार्ज करते हुए इंटरनेट में सर्च करने लगी तो आरोपी निदेशक ने उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की।
छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपित अन्य छात्राओं के साथ भी छेड़छाड़ करता है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर संस्थान के प्रबंधक ललित सिंह के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।