देहरादून। PM Modi की आज देहरादून में आयोजित होने वाली रैली का NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। पुलिस ने विरोध करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को डीएवी पीजी कॉलेज के पास से हिरासत में ले लिया।
मालूम हो कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री Narendra Modi की रैली को लेकर विरोध करने का ऐलान किया था। जिसके चलते आज सुबह NSUI कार्यकर्ता डीएवी पीजी कॉलेज में पास इकट्ठे हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने सभी को कॉलेज के पास ही रोक लिया इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस की नोंकझोंक भी हुई
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के देहरादून आगमन और रैली को लेकर विरोध किया गया।