पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 125 नामांकन दाखिल

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 125 नामांकन दाखिल
— जनपद देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज़

देहरादून, 2 जुलाई 2025
देहरादून ज़िले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से विधिवत रूप से आरंभ हो गई। पहले दिन ही चुनावी उत्साह दिखाई दिया, जहां कुल 125 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद के छहों विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 4050 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है।

पहले दिन जिले भर में 2385 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ —

रायपुर: 135

डोईवाला: 443

सहसपुर: 379

विकासनगर: 596

कालसी: 401

चकराता: 431

जबकि दाखिल हुए नामांकन पत्र इस प्रकार रहे:

ग्राम पंचायत सदस्य: 42

ग्राम प्रधान: 59

क्षेत्र पंचायत सदस्य: 22

जिला पंचायत सदस्य: 2

जनपद देहरादून में इस चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 4050 पदों के लिए निर्वाचन होना है, जिनमें शामिल हैं:

ग्राम पंचायत सदस्य: 3395 पद

ग्राम प्रधान: 409 पद

क्षेत्र पंचायत सदस्य: 220 पद

जिला पंचायत सदस्य: 26 पद

सूचना विभाग, देहरादून द्वारा जारी इस प्रेस नोट के अनुसार चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है और जिले के सभी विकासखंडों में प्रशासन की ओर से समुचित प्रबंध किए गए हैं।

📌