सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित जलागम निदेशालय में जलागम विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रारंभिक चरण में राज्य की दो नदियों को चिन्हित कर उनके पुनर्जीवीकरण की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विभाग को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ ही लोगों की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को केन्द्र सरकार से सहायतित योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता में रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण द्वारा प्राकृतिक जल स्रोतों एवं वर्षा आधारित नदियों के पुनरोद्धार के लिए लघु एवं दीर्घकालिक उपचार कार्य योजनाएं बनाकर उनका मूल्यांकन व अनुश्रवण भी किया जाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जलागम विकास परियोजनाओं के नियोजन एवं क्रियान्वयन के लिए सतत जल संसाधन प्रबन्धन, सतत भूमि एवं पारिस्थितिकी प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन न्यूनीकरण और जैव विविधता संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्य करने एवं जलागम की योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।