शहीद महावीर चक्र अनुसूया प्रसाद गौड़ मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन

वीर शहीद महावीर चक्र अनुसूया प्रसाद गौड़ मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता शहीद अनुसूया प्रसाद की पुण्य स्मृति में भाऊवाला में मंगलवार को शुभारम्भ किया गया था। दो दिनी इस प्रतियोगिता के समापन के मौके पर विजेताओं को पूर्व जिला पंचायत सदस्य और काग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के तौर पर ट्राफी, प्रमाण पत्र और नगद राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश नेगी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। पूर्व जिला पंचायत राकेश नेगी ने शहीद अनुसूया प्रसाद को नमन करते हुए कहा कि आज हम अमर वीर जवानों की शहादत के चलते खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा खेल प्रतियोगिता का आयोजन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। खेलों से जहां व्यक्ति तंदरूस्त रहता हैं वहीं खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है।
दो दिनी इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालिका वर्ग में जिया विजेता रही जबकि रागिनी पंवार उपविजेता रही। अण्डर-17 बालक वर्ग में अनमोल विजेता एवं वेदांत उपविजेता रही। अण्डर-17 युगल बालक वर्ग में सौरभ और ऋषभ की जोड़ी विजेता रही वहीं नमन और आदित्य उपविजेता रहे।
ओपल युगल कैटेगरी में अनुज अमन की टीम विजेता रही वहीं राज और अंशुल की टीम उपविजेता रही। वेटरन युग में प्रवीन चौहान और राकेश गौड़ की टीम विजेता रही जबकि गणेष रतूड़ी और नवीन को दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा।
इस मौके पर 10 महार रेजीमेंट से सूबेदार देवेंद्र नेगी, हवलदार मुकेश गौड़, पृथ्वी बिष्ट, पूर्व प्रधान प्रवीण चौहान, राकेश गौड़, देवेंद्र पँवार, शानू रावत, शुभम पँवार समेत बड़ी तादाद में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।