जम्मू-कश्मीर के साम्बा में आयोजित एक विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह स्लैथिया के समर्थन में जोरदार भाषण दिया। धामी ने कहा, “कांग्रेस के नेता आज कश्मीर में आ सकते हैं, तो इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।”
धामी ने धारा 370 की समाप्ति को कश्मीर में बदलाव का सबसे बड़ा कदम बताया, जिसने आतंकवाद और पत्थरबाजी पर लगाम कस दी है। उन्होंने कहा, “अब जम्मू-कश्मीर में मिनिमम टेररिज्म और मैक्सिमम टूरिज्म का दौर शुरू हो चुका है।”
.
सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने साम्बा की वीर भूमि को नमन किया और कहा कि भाजपा के नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि 1 अक्टूबर को कमल के फूल पर वोट देकर डबल इंजन सरकार बनाएं।
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर के बदलते परिदृश्य पर जोर देते हुए कहा कि अब कश्मीर में हथियार नहीं, हुनर है। 2019 से अब तक 30,000 युवाओं को रोजगार मिला है, और 70,000 करोड़ का विदेशी निवेश आ चुका है।
धामी ने अपने भाषण में बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवाद के साये को खत्म होने का जिक्र करते हुए कहा कि आज 5 लाख से अधिक श्रद्धालु बिना किसी डर के दर्शन कर चुके हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “भारत अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और दुनिया हमारी ओर देख रही है। पाकिस्तान आज भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता।”
जनसभा में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चूक, भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह स्लैथिया समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।