सड़क हादसे में रुद्रप्रयाग के दो युवकों की मौत

देहरादून-विकासनगर मार्ग पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना बीते मंगलवार की रात करीब 12:05 बजे की है।

जानकारी के अनुसार अभिषेक नेगी पुत्र विक्रम सिंह नेगी और रोहित सिंह पुत्र राकेश सिंह दोनों निवासी ग्राम कांडा जनपद रुद्रप्रयाग बाइक पर सवार होकर सहसपुर से हरबर्टपुर की ओर जा रहे थे।
जस्सोवाला के समीप कुछ लोगों ने उन्हें सड़क पर गिरे देखा। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। दोनों को एंबुलेंस से विकासनगर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार दोनों बाइक सवार लांघा रोड सहसपुर में कंपनी में काम करते थे‌। परिजनों को सूचित किया गया परिजनों के पहुंचने पर पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।