उत्तराखंड की टीम रवाना: खेलो मास्टर्स 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर दम दिखाएंगे खिलाड़ी

नई दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होने जा रही चौथी खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए उत्तराखंड की टीम को बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से रवाना किया।

यह प्रतियोगिता देशभर के वरिष्ठ खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने का कार्य कर रही है, जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेलों में मुकाबले होंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

टीम को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,

“खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सार्थक पहल हुई हैं। उत्तराखंड सरकार भी खिलाड़ियों को हर स्तर पर सहयोग और सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य में नई खेल नीति लागू की गई है, जिसमें खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, प्रोत्साहन और प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए जरूरी संसाधनों का प्रावधान किया गया है। उन्होंने यह भी ज़िक्र किया कि राष्ट्रीय खेलों 2023 में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान हासिल किया, जो राज्य की खेल भावना का प्रतीक है।

मास्टर्स चैंपियनशिप में इन वर्गों से होंगे खिलाड़ी

खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड की टीम इस बार पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। खास बात यह है कि फुटबॉल में 40+, 50+ और 60+ आयु वर्ग की तीन टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कमर कस ली है।

वहीं एथलेटिक्स में भी 40 साल से लेकर 70 साल से ऊपर तक के अनुभवी खिलाड़ी इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आयोजन में मौजूद रहे कई गणमान्य

टीम को रवाना करने के इस मौके पर आयोजन से जुड़े कई गणमान्य उपस्थित थे, जिनमें प्रेम सिंह बिष्ट, पीसी खंतवाल, सुभाष अरोड़ा, विमल सिंह रावत, सुनील शर्मा, अनीश शर्मा, विनेश राणा, शरद अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, छत्रेश कुमार, और प्रेम प्रकाश पुरोहित जैसे वरिष्ठ सदस्य और खिलाड़ी शामिल थे।