#Uttarakhand: बारिश से उत्तराखण्ड का तराई हुआ पानी-पानी

कई लोगों के घरों में घुसा पानी, बिजली आपूर्ति ठप

भारी बारिश के बीच उत्तराखंड के तराई क्षेत्र चंपावत, ऊधम सिंह नगर में काफी नुकसान पहुंचा है। कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी मंगलवार को हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रभावितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने एवं प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

खटीमा में बारिश से कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी जा पहुंचा। लोगों को पूरी रात जागकर काटनी पड़ी। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गई। लोगों का घरों के भीतर रखा सामान पूरी तरह से खराब हो गया है। यहां पर बारिश के चलते जसारी-पटुपरा पुल बाढ़ में बह गया। एक दुकान नाले में समा गई। दुकानों, राइस मिलों भी पानी में ढूंब गई।

 को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने एवं