रुद्रप्रयाग में वाहन दुर्घटना: राहत एवं बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 10-12 लोग सवार थे। बुधवार सुबह गौरीकुंड से करीब एक किलोमीटर पीछे एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, और मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।

दुर्घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।