विकासनगर निवासी हिमांशु पटेल ने रचा इतिहास, ओलंपिया अमेच्योर में जीता गोल्ड

वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जितना हिमांशु का लक्ष्य

बीटेक होल्डर हैं हिमांशु

विकासनगर। उदियाबाग विकासनगर निवासी हिमांशु पटेल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। मुंबई में आयोजित ओलंपिया अमेच्योर इंटरनेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने 65 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड ही नहीं देश का नाम रोशन कर दिया। चैंपियनशिप में एशिया महाद्वीप के 36 देशों के बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभा किया। चैंपियनशिप 20 से 22 दिसंबर के बीच मुंबई में संपन्न हुई।

इतिहास रचने के लिए हिमांशु पटेल ने 6 माह की कड़ी मेहनत की, अब उनका अगला लक्ष्य मालदीप में होने वाले मिस्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना है। हिमांशु बीटेक होल्डर हैं, उन्होंने 4 साल तक नौकरी भी की, लेकिन बॉडी बिल्डिंग के प्रति उनका जुनून उन्हें फिर से जिम में ले आया।

वर्तमान में वह महाबली जिम में बतौर कोच सेवाएं दे रहे हैं। हिमांशु ने अपनी इस उपलब्धि के लिए योगेश डोगरा, रिशु कुमार, विशेष ठाकुर का विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि उनकी मां तारा देवी उनकी पूरी डाइट तैयार करती हैं। पिता देवानंद पटेल का उन्हें पूरा सहयोग मिलता है। यही कारण है कि वह आज बड़े चैंपियनशिप में प्रतिभा कर रहे हैं। इससे पहले हिमांशु मिस्टर यूनिवर्स, मिस्टर इंडिया भी रह चुके हैं।