कहां बरसेंगे मेघ, कहां मिलेगी राहत, पढ़ें पूरी खबर

आज प्रदेश में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा बारिश और ओलावृष्टि (#RainAndHailstorm) को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को भी देहरादून (Dehradun), हरिद्वार (Haridwar), पौड़ी (Pauri), नैनीताल (Nainital), उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) और चंपावत (Champawat) जिलों में #OrangeAlert जारी किया गया है।

प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने (Lightning) की संभावना जताई गई है।

#गर्मीसेराहत: बीते दिन की बारिश ने आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन #ओलावृष्टि और भारी बारिश (Heavy Rainfall) ने कई क्षेत्रों में जान-माल का नुकसान भी पहुंचाया है।

पर्वतीय क्षेत्रों में नदी-नालों के उफान से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

सड़कदुर्घटना: अल्मोड़ा (Almora) के द्वाराहाट (Dwarahat) में सड़क निर्माण कार्य के दौरान JCB मशीन पर भारी मलबा और बॉर्डर गिरने से चालक की मौत हो गई। कुछ मार्गों पर #भूस्खलन (Landslide) के कारण यातायात बाधित हुआ था, जो अब सामान्य हो चुका है।

#बर्फबारी का नज़ारा:

चमोली (Chamoli) जिले में स्थित बद्रीनाथ (Badrinath) धाम की ऊंची चोटियों पर ताज़ा बर्फबारी (Snowfall) हुई है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib), फूलों की घाटी (Valley of Flowers), रुद्रनाथ (Rudranath) जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी दर्ज की गई है।

वहीं, निचले इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण #फसलोंकोनुकसान हुआ है, जिससे कृषि और बागवानी (Horticulture) प्रभावित हुई है।

मौसम विभाग ने पहले ही 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश भर में #बारिश_ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी, जो गुरुवार शाम से सही साबित हो रही है।

देहरादून समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ मौसम ने अचानक करवट ली।
जहां एक ओर इससे गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर #खेतीबाड़ी को भारी नुकसान हुआ है।