विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले

सात हजार से अधिक श्रद्धालु बने कपाट खुलने के साक्षी

विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्घालुओं के लिए खोल दिए गए। इस दौरान पूरा परिसर बाबा केदार के उद्घोष से गूंज उठा। इस दौरान सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड ने भक्तिमय धुनों की प्रस्तुती दी।

कपाट खुलने के समय सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

उन्होंने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान बनायेगी प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रतिबद्ध है।  कपाट खुलने के समय करीब सात हजार लोग मंदिर परिसर में मौजूद थे। मंदिर परिसर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया था।

हेलीकॉप्टर ने की पुष्प वर्षा

कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर आकाश से हैलीकाप्टर द्वारा फूलवर्षा हुई तथा श्रद्धालुओं के लिए जगह – जगह भंडारे आयोजित किये गये।