जन्मदिन पर टपकेश्वर महादेव में पूजा-अर्चना, सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से की आपदा पीड़ितों की मदद की अपील

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। पूजा के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में आई प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए प्रदेशवासियों से आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद करने की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “प्रदेश इस समय प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है। मेरे जन्मदिन पर मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि इस अवसर को सेवा का रूप दें और आपदा प्रभावित लोगों तक सहायता पहुँचाएं।”

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए सरकार हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देवभूमि की जनता के सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है और लगातार प्रयास कर रही है।



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर बदरी-केदार समेत प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर आज भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष त्रयोदशी सोमवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा आयोजित इस पूजा में मुख्यमंत्री की दीर्घायु और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी कि बदरीनाथ धाम में रावल, आचार्य और वेदपाठियों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम और गोत्र से महाभिषेक पूजा संपन्न की गई। इसी प्रकार, केदारनाथ धाम में षोडशोपचार और रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया गया। बदरीनाथ धाम में इस विशेष पूजा में समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल भी सम्मिलित हुए।

इसके अलावा, श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ, और सिद्धपीठ कालीमठ जैसे प्रमुख मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया।

अजेंद्र अजय ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी बदरीनाथ, केदारनाथ समेत सभी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री के दीर्घायु और देश की कुशलता की कामना की जाएगी।

यह विशेष पूजा समारोह मुख्यमंत्री धामी और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उत्तराखंड के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है, जिससे प्रदेश की जनता की उनके प्रति शुभकामनाएं भी झलकती हैं।