उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित युवा धर्म संसद में सम्मिलित होकर युवाओं से प्रेरणादायक संवाद किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित साधु-संतों का स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि इस धर्म संसद में किए गए विचार मंथन से जो अमृत-तुल्य निष्कर्ष सामने आएंगे, वे युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति नवचेतना, नवोन्मेष, और अखंडता का संचार करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “देश के युवाओं में अपार सामर्थ्य और ऊर्जा है, और आज भारतीय संस्कृति का गौरव पूरे विश्व में फैल रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में, हमारी संस्कृति और परंपराएँ वैश्विक स्तर पर सम्मानित हो रही हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और उसे समृद्ध बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से राष्ट्र प्रथम की भावना को सर्वोपरि रखते हुए सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।
धर्म संसद में देशभर से आए युवा प्रतिभागियों और साधु-संतों ने भाग लिया, जहां भारतीय संस्कृति और राष्ट्र निर्माण को लेकर गहन चर्चा की गई।