पूरा उत्तर भारत (North India) इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है। राजधानी दिल्ली के साथ ही राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर चल रही है। लगातार गिरते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ दिनों इससे राहत मिलने के कोई भी आसार नहीं है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘ला नीना’ की वजह से मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। वैज्ञानियों के अनुसार अभी ठंड और कंपकपाएगी।