थाईलैंड के बैंकाक में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां, अपने बॉस से नाराज एक महिला कर्मचारी ने उस प्रपाकोर्न तेल (Prapakorn Oil) गोदाम को ही उड़ा दिया, जिसमें वो काम करती थी।
दरअसल, महिला कर्मचारी की किसी बात पर अपने बॉस से नोंकझोंक हो गई थी। जिसके बाद महिला ने एक कागज के टुकड़े में आग लगाई और उसे Fuel Container में डाल दिया। जिसके बाद पूरा गोदाम आग की लपटों से दहक उठा। घटना से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
Boss से नाराज महिला ने oil गोदाम में लगाई आग
