आत्ममंथन डेस्क। UK में एक 20 साल की युवती ने अपनी मां के डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने युवती के पक्ष में फैसला सुनाया और उसे करोड़ों रुपये का मुआवजा मिला।
दरअसल, केस करने वाली युवती का नाम एवी टूम्ब्स (Evie Toombes) है, जिसने अपनी मां के डॉक्टर फिलिप मिशेल पर केस दर्ज किया है। एवी का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से वो दिव्यांग हुई है। एवी का कहना है कि पहले डॉक्टर ने उनकी मां को फोलिक एसिड लेने की सलाह दी थी लेकिन बाद में ये कहकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था कि वो हेल्दी डाइट ले रही हैं। एवी का कहना है कि डॉक्टर ने उसकी मां को उसे पैदा करने से भी नहीं रोका।