भूकंप के झटकों से दहला जापान, 7.1 रही तीव्रता

जापान आज भूकंप के तेज झटकों से दहल उठा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कारें भी झूले की तरह हिलने लगी।

भूकंप के बाद अब जापान में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। भूकंप के ये झटके जापान के क्यूशु और शिकोकू द्वीपों के साथ ही मिायजाकी, कोची, इहिमे, कागोशिमा और आइता तटीय इलाकों में भी महसूस किए गए। इन क्षेत्रों में सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है। क्यूशु के मियाजाकी में समुद्र की 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरे उठती देखी गईं।