फ्रांसीसी (France ) रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parly) ने शुक्रवार को कहा कि भारत के अनुरोध पर फ्रांस अतिरिक्त राफेल विमान (Rafale Aircraft)उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह बात उन्होंने अनुसंधान और सूचना प्रणाली के अध्यक्ष और फ्रांस में भारत के पूर्व राजदूत डॉ मोहन कुमार के साथ बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि फ्रांस भारत की हरसंभव ममद करने को तैयार है। जल्द ही भारत को फ्रांस की ओर से एक विमानवाहक पोत की डिलीवरी की जाएगी।
मालूम हो कि अब तक फ्रांस की ओर से भारत को 30 राफेल विमान दिए गए हैं जबकि अगले साल तक छह ओर राफेल विमान दिए जाने हैं।