तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति (President) रेचेप तैयप एर्दोआन के एक बयान ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था (Economic) को हिला दिया है।
राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन ने अपने संबोधन में कहा कि इस्लाम में कम ब्याज लेने या फिर ब्याज ना लेने की बात कही गई है, इसलिए वह ब्याज दरों को नहीं बढ़ाएंगे।
एर्दोआन के इस बयान के बाद तुर्की की नेशनल करेंसी लीरा का मूल्य डॉलर के मुकाबले 57 प्रतिशत तक गिरा है।