#Uttarakhand: सीएम धामी ने अधिकारियों से ली बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानकारी

CM Dhami took information about flood affected areas from officials.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज गोपेश्वर (चमोली) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊँ कमिश्नर, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हुई अत्यधिक वर्षा, इससे हुए नुकसान एवं राहत व बचाव कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की।

इस दौरान अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने, विभागों को आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने एवं हर संभावित परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

बीते 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कुमाऊं मंडल के कई जनपदों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ऊधम सिंह नगर, नानकमत्ता एवं खटीमा में नदियां खतरे के निशान पर पहुंच गई है। कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है।

लोगों के सामने रहने-खाने का संकट खड़ा हो गया है। जिस पर सोमवार को सीएम धामी ने बैठक लेकर अधिकारियों को  जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।